जिन्होंने डायबिटीज को Reverse Back करके दिखाया हैँ, वो भी अपने डॉक्टर अशोक मिश्रा की दी हुई जड़ी बूटियों से।
भारत में 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को डायबिटीज हो चुका है और 13.6 करोड़ लोग प्री-डायबिटिक हैं।
आईसीएमआर की स्टडी में सामने आया अलार्मिंग डेटा बताता है कि भारत में 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को डायबिटीज हो चुका है और 13.6 करोड़ लोग प्री-डायबिटिक हैं। देश में 11.4% लोग डायबिटिक हैं और 15.3% प्री-डायबिटिक है। जिसका मतलब है एक चौथाई से अधिक लोग डायबिटीज की चपेट में आ चुके हैं और 35.4% लोगों को हाइपरटेंशन की समस्या हैं। भारत को एक युवा देश कहा जाता है, लेकिन युवाओं का यह देश अब बीमारो का देश बनता जा रहा हैं। जी हां इंडियन काउंसलिंग ऑफ मेडिकल रिसर्च(ICMR) ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया हैं, जिसमें बताया गया है कि भारत में डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, बेली फैट और हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। खतरनाक है डायबिटीज, इसे जड़मूल से खत्म करिए, नहीं तो इसके साथ दूसरी बीमारियां मिलकर आपको खत्म कर देगी यह सावधान होने का वक्त है। डायबिटीज को कंट्रोल नहीं रिवर्स करिए।
दोस्तों खराब दिनचर्या और खानपान के चलते डायबिटीज एक आम बीमारी बन गई है और अगर, इसे सही तरह से मैनेज न किया जाए, तो यह खतरनाक रूप ले सकती है, लेकिन कहते हैँ ना दोस्तों मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता हैँ और कुछ ऐसी ही कोशिश की हैँ आयुर्वेदाचार्य वैद डॉक्टर अशोक मिश्रा ने जिन्होंने डायबिटीज को Reverse Back करके दिखाया हैँ, वो भी अपने गुरु जी की दी हुई जड़ी बूटियों से।
दोस्तों कहते हैँ ना मानवता की सेवा भगवान की सेवा होती हैँ। कुछ ऐसी ही सेवा डॉक्टर अशोक मिश्रा कर रहे हैँ डायबिटिक की बिमारी की निशुल्क दवाई देके। साथ ही आपको और भी कई बिमारी का इलाज मिलेगा जैसे जोड़ दर्द, मोटापा, बीपी, गुर्दे की पथरी, Heart प्रॉब्लम वो भी बहुत कम कीमत में।
डॉक्टरों को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है … जो की अब हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चुके है , आज के युग में,, डॉक्टर भी अधिक पैसे कमाना चाहता है । जिसके कारण उनकी फ़ीस बहुत ज़ायद होती है . जिसके चलते ग़रीब और मध्यमवर्ग के लोग भी उनकी सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाते।
ऐसे में डॉ. अशोक मिश्रा जैसे लोग मानवता की मिसाल बन कर सामने आते है.. डॉ अशोक मिश्रा आयुर्वेद के डॉक्टर है। इन्होंने अपनी सिक्षा दीक्षा आयुर्वेद में ही की। डॉक्टर बनने के बाद अशोक मिश्रा ने अपने पुश्तैनी काम को सम्भाला. डॉ साहब अपने काम में इतने पारंगत है की वो नब्स पकड़ कर ही बीमारी के बारे में बता देते है।
डॉ अशोक मिश्रा .. शुगर यानी डायबटीज़ का आयुर्वेदिक इलाज कर उसे जड़ से ख़त्म करने के लिये पूरे देश भर में मशहूर है। इनकी एक विशेषता ये भी है की ये शुगर का आयुर्वेदिक इलाज और शुगर की दवाई, अपने मरिज़ो को बिलकुल मुफ़्त में देते है और साथ ही एक डाइट चार्ट के बारे में भी बताते है।
डॉक्टर साहब का क्लीनिक बहादुरगढ़ में है और एक पीरागढ़ी दिल्लीमें भी, जहाँ वो हर शनिवार और मंगलवार सुगर के मरिज़ो को मुफ़्त में दवाइयाँ देते है। डॉक्टर अशोक मिश्रा ने अपने दवाइयों से दस से बीस साल पुराने सुगर की बीमारी को अपने ख़ास तरह के बने औषधि से लोगों को ठीक कर दिया है । इसलिए तो उनके यहाँ देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग अपना इलाज करवाने आते है। ऐसे ही एक विदेशी मेहमान से मिल कर डॉक्टर साहब काफ़ी खुश हुए, जो की नेपाल के काठमांडू से अपना इलाज करवाने भारत आया था। डॉक्टर अशोक मिश्रा के इस अनूठे पहल और समाज सेवा से न केवल वे देश में ही, बल्कि पूरी दुनिया में अपना और अपने देश का नाम ऊचा कर रहे है। ऐसे डॉक्टर प्रशंसा के पात्र हैं । वे सही अर्थो में मानवता के सेवक हैं।
